BCCI FULL FORM – बीसीसीआई फुल फॉर्म क्या है और ये क्रिकेट से किस प्रकार जुड़ा हुआ है, बीसीसीआई का गठन कब हुआ ऐसे ही कुछ question आपके मन में जरुर उठते होंगे तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।
![]() |
BCCI Full Form – BCCI फुल फॉर्म क्या है ? |
पहले बात करते हैं कि BCCI full form क्या है ?
Qs: What is the full form of Bcci ?
Ans: Board of Control for Cricket in India is the full form of bcci. This is the full form of bcci in cricket Game.
BCCI Full Form – Board of Control for Cricket in India
Board of control for cricket in India इसका हिंदी में अर्थ भारत में क्रिकेट के नियंत्रण के लिए बोर्ड।है साधारणतः हम इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नाम से जानते हैं।
What is BCCI – BCCI Kya Hai
इसको सरल शब्दों में समझें तो इसका मतलब ये है कि भारत की एक समिति जिसके पास भारत में क्रिकेट के खेल और उससे जुड़े हुए सभी प्रकार के प्रारूपों पर नियंत्रण है या फिर इस खेल को हर तरह से manage करने वाली समिति या गठन ही BCCI है जिसमें क्रिकेट के खिलाड़ियों के selection से लेकर खेल के सभी प्रारूपों को मैनेज करना शामिल है।
History OF BCCI – बीसीसीआई इतिहास ( BCCI FULL FORM)
बीसीसीआई की स्थापना दिसंबर 1928 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में है और ये ICC (Indian Cricket Council) के साथ जुड़ा है ।
बीसीसीआई के पास इंडिया में होने वाले क्रिकेट खेलों के मैनेजमेंट के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में एम्पायर और अधिकारीयों सहित अनेक अधिकार प्राप्त हैं जिसकी वजह यह है कि बीसीसीआई क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सबसे बड़ा बोर्ड है।
बीसीसीआई के अन्तर्गत कितने क्रिकेट ज़ोन आते हैं
BCCI के अन्तर्गत 5 प्रकार के क्रिकेट ज़ोन आते हैं जोकि लिस्ट में available हैं,
- North Zone ( उत्तर क्षेत्र )
- South Zone ( दक्षिण क्षेत्र )
- East Zone ( पूर्व क्षेत्र )
- West Zone (पश्चिम क्षेत्र )
बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले tournament ( BCCI FULL FORM)
BCCI द्वारा आयोजित किए जाने वाले tournament इस प्रकार है,
- Ranji trophy
- Vijay hazare trophy
- Indian premier league (IPL)
- Irani Trophy
- Shyad Mustafa Ali Trophy
- NKP Slave Challenger Trophy
- BCCI Corporate Trophy
क्या आप जानते हैं ISI का फुल form क्या होता है अगर नहीं तो हमारा ये article जरुर पढ़ें |