WHO FULL FORM: Who क्या है तथा इसका फुल फॉर्म Hindi में और English दोनों जानना चाहते हो तो ये article आपके लिए बहोत ही helpful होने वाला है आज के इस post में हम डिटेल में WHO संगठन के बारे में जानेगे |
WHO Full Form In Hindi- WHO क्या है ?
WHO लगभग सभी देशों द्वारा मिलकर बने गई एक स्वास्थ्य संस्था हैं इसकी स्थापना 7 April, 1948 में हुआ था और इसका मुख्यालय स्विजरलैंड देश के के जेनेवा प्रान्त में है | WHO कि स्थापना का उद्देश्य विश्व भर के सभी लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा बिमारियों से होने वाले प्रभाव को रोकने के लिए उपाए व दवाइयों निर्माण करने से है |
जब भी किसी तरह की कोई नई बीमारी या संक्रमण फैलता है तो उसके लिए जब भी कोई medicine बनाई जाती है तो उसकी टेस्टिंग सबसे पहले WHO Lab में कि जाती है जब वो दवाई टेस्ट में pass हो जाती है उसके बाद ही उसे medical hospital या store पर भेजा जाता हैं उम्मीद है कि WHO क्या है समझ में आ गया होगा, अब बात करते हैं WHO का फुल फॉर्म क्या है ?
WHO Full FORM IN Hindi and English
- WHO full form in English : World Health Organization
- WHO FULL FORM IN HINDI : विश्व स्वास्थ्य संगठन
World Health Organization
जब विश्व स्वास्थ्य संगठन पूर्ण रूप से तैयार हो गई उसके बाद इसने ने सभी देशों के लोगो के स्वास्थ्य सुधार के लिए अनेकों कार्य किये और आज तक करती आ रही है| World Health Organization ने सभी देशों में लगभग हर जगह कैम्प और विज्ञापन के माध्यम से लोगो संक्रमन से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकरियां दी और साथ में उनसे बचने के उपाए भी | उन सभी बिमारियों में मुख्यतः HIV, मलेरिया , टायफायड, पोलियो, हैजा, चेचक,पिला बुखार आदि शामिल हैं
इस समय कि बात करें तो CORONA Virus के बारे में तो सभी को पता होगा जिससे बचाव के लिए WHO के साथ मिलकर सभी देशों ने कितना संघर्ष किया है |
WHO संस्था के साथ दुनिया भर के अनेक देश शामिल हैं जिसमे हमारे देश India भी शामिल हैं | जोकि WHO के मुख्य सदष्य के रूप में कार्यरत है |
Important Facts
WHO कि एक सबसे बड़ी विशेषता ये भी है कि इस संस्था में सिगरेट पिने वाले लोगो को भारती नही किया जाता है|
इसकी एक ऑफिसियल वेबसाइट भी है जहाँ पर इस संस्था से जुड़े हुए सभी देशों कि सूचि आपको मिल जाएगी और साथ में उनसे related और भी बहोत सारी जानकारियां उपलब्ध हैं जैसे कि उस देश कि जन्शंख्या कितनी है, उनका जीडीपी (GDP), PPP (प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय सकल आय ), आदि |

इसकी ऑफिसियल website – https://www.who.int
आज अपने क्या सिखा ?
उम्मीद है कि आपको हमारा ये article जोकि WHO फुल फॉर्म पर था आपको पसंद आया होगा और ये भी जान गए होंगे कि वास्तव में WHO क्या है| इससे related कोई question या suggestion हो तो हमें comment करके जरुर बताएं ताकि उन्हें भी बता चले कि who full form in Hindi क्या है |
कुछ ऐसे article जो आपको जरुर पसंद आएंगे,